सरकार नहीं ले रही समाधिलीन किसानों की सुध: पायलट

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 07:16 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार से नींदड़ आवासीय योजना के प्रभावितों सहित आंदोलन कर रहे प्रदेशभर के सभी अन्य वर्गों से संवाद कर उनकी समस्या का निदान करने की मांग की है। पायलट ने कहा कि गत कई दिनों से नींदड़ आवासीय योजना के प्रभावित जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि अवाप्त किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  परन्तु दुर्भाग्य है कि सरकार व प्रशासन के स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि दीपावली के त्यौहार का आगाज हो चुका है, परन्तु उनकी समस्या का निदान नहीं होने से परेशान ग्रामीण महिला व पुरुष जमीन में आज भी समाधि लेकर बैठे हैं। सरकार के प्रतिनिधियों को लोगों के बीच पहुंचकर उनकी वाजिब मांगों को सुनना चाहिए और उनका निदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उपचुनावों के मद्देनजर लुभावनी घोषणाएं कर रही हैं, लेकिन पीड़ितों की सुनवाई पूरे प्रदेश में कहीं भी नहीं हो रही। गत दो दिन से मुख्यमंत्री माण्डलगढ़ में विभिन्न समाजों के लोगों से मुलाकात कर रही हैं, परन्तु बेरोजगारों की सुध लेने की उनके पास फुर्सत नहीं है। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम पड़ाव पर है, परन्तु आज भी भाजपा नेता जनता को राहत देने के स्थान पर अपने निजी व राजनीतिक हित साधने में व्यस्त हैं और जनता को उसके हाल पर छोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को वाजिब मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सभी वर्गों से संवाद स्थापित कर दीपावली से पहले उनकी समस्याओं का निवारण करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News