सावन के अंतिम सोमवार पर बड़ा सड़क हादसा, महादेव को जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा, 7 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 10:48 PM (IST)

सिलीगुड़ीः पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के बाघडुग्रा क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 

यह दुर्घटना उस समय हुई जब सावन के अंतिम सोमवार पर महादेव को जल चढ़ाने जा रहे सात तीर्थयात्री राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर सिंघीझोडा के पास एक अनियंत्रित सिक्किम नंबर की गाड़ी की चपेट में आ गए। पुलिस के अनुसार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों में सिक्किम का एक व्यक्ति भी शामिल है। गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News