दिल्ली के मॉल में बड़ा हादसा: एस्केलेटर से गिरे बच्चे की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के तिलक नगर स्थित पैसिफिक मॉल में एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे की जान चली गई। उत्तम नगर से कुछ परिवार फिल्म देखने के लिए मॉल पहुंचे थे, जहां यह हादसा हुआ। घटना के दौरान बच्चा एस्केलेटर की रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर की महिलाएं टिकट खरीदने में व्यस्त थीं, तभी उनका बच्चा एस्केलेटर के पास पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा रेलिंग के सहारे झूलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया।

घायल बच्चे को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है।

सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हादसा शाम करीब 5:45 बजे का है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
मॉल में बच्चों के साथ हुए इस तरह के हादसे कोई नई बात नहीं हैं। 2022 में भी एक 4 साल का बच्चा तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया था, और 2019 में एक 5 साल का बच्चा मॉल की बालकनी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ था।

परिवार में शोक का माहौल
मासूम की मौत ने परिवार और आसपास के लोगों को गमगीन कर दिया है। यह घटना एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News