दिल्ली: फर्नीचर और स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, 6-7 दुकानें और सारा माल जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 08:51 AM (IST)
नेशनल डेस्क। दिल्ली के भिवंडी शहर के खंडूपाड़ा इलाके में एक भीषण आग ने 6-7 दुकानों को जलाकर खाक कर दिया है। यह आग एक फर्नीचर और स्क्रैप गोदाम में लगी जिसमें रखा फर्नीचर, प्लाईवुड और प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन इस पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें: SpaDeX : इतिहास रचने के करीब ISRO, 3 मीटर की दूरी पर पहुंचे दोनों उपग्रह, डॉकिंग के लिए तैयार
घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
इस आग ने इलाके में अफरातफरी मचा दी और कई लोगों की दुकानें जलने के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। आग के कारणों की जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन की तरफ से मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।