शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की जगह महापुरुष की तस्वीर, Social Media पर मचा तहलका

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 01:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और हर कोई चाहता है कि उसका वेडिंग कार्ड सुंदर और खास हो। इस बीच राजस्थान से एक ऐसा शादी कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने तहलका मचा दिया है। इस कार्ड में न तो दूल्हा-दुल्हन की फोटो है और न ही भगवान गणेश की जो आम तौर पर हर शादी कार्ड पर होती है। इस कार्ड में एक और महापुरुष की तस्वीर है जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।

PunjabKesari

 

 

किसकी फोटो है इस शादी कार्ड पर?

आमतौर पर हिंदू धर्म में शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की फोटो होती है क्योंकि उन्हें विघ्नहर्ता माना जाता है और हर शुभ कार्य से पहले उनका आशीर्वाद लिया जाता है लेकिन इस बार राजस्थान के एक कपल ने अपने शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की जगह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई है।

 

यह भी पढ़ें: भारत का ये Toll Tax करता है सबसे अधिक कमाई! आंकड़े कर देंगे हैरान..

 

कब है शादी?

इस शादी के कार्ड पर दुल्हन का नाम निशा और दूल्हे का नाम राजकुमार है। शादी 13 फरवरी 2025 को यानी वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले होगी।

PunjabKesari

 

पहले भी ऐसे कार्ड हो चुके हैं वायरल

यह पहला मौका नहीं है जब शादी के कार्ड वायरल हुए हैं। इससे पहले भी कुछ शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे हैं। कुछ कार्ड अजीब नामों या डिजाइन के कारण वायरल हुए थे। जैसे एक कार्ड में दूल्हे का नाम हनुमान था और दुल्हन का नाम कविता था वहीं एक और कार्ड में कई महापुरुषों की तस्वीरें एक साथ लगी हुई थीं।

यह शादी कार्ड अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News