UP NEWS : तेज रफ्तार BMW ने साइकिल सवार को कुचला, ड्यूटी से घर लौट रहे शख्स की मौके पर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 01:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 31 के पास बने एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 30 के सामने सोमवार को रात 12 बजे के करीब एक तेज रफ्तार वाली अनियंत्रित कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई और कार फुटपाथ पर लगे बिजली के खंभे से टकराकर फुटपाथ पर चढ़ गई। दुर्घटना की आवाज सुनकर आस पास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि साइकिल सवार मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर वैधानिक कारर्वाई की जा रही है। सेक्टर 20 थाना क्षेत्रांतर्गत गत रात 12 बजे के करीब नोएडा सेक्टर 60 की तरफ से एक तेज रफ्तार कार सेक्टर 18 की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग सेक्टर 31 के पास बने एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 30 के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल के दो हिस्से हो गए और कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

50 वर्षीय साइकिल सवार सेक्टर 10 स्थित कंपनी से काम कर छुट्टी होने के बाद अपने घर सेक्टर 49 के बरौला गांव लौट रहे थे उसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। आधी रात को हुए सड़क दुर्घटना से आस पास दुकानों को बंद कर घर जा रहे राहगीर एवं अन्य लोगों द्वारा साइकिल सवार घायल को नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए लाए गए व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, वहीं कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इसके पश्चात पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया, और मृतक व्यक्ति की जांच और जानकारी करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी। आशंका है कि कार चालक नशे में था और कार तेज गति में चला रहा था,जिससे तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर लगी और उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। नोएडा सेक्टर 20 थाना पुलिस मृत परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानूनी कारर्वाई में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News