Jet airways के कर्मचारी की सुसाइड से ठीक पहले की फोटो आई सामने, चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 09:05 AM (IST)

मुंबई: जेट एयरवेज के एक वरिष्ठ टैकनीशियन ने महाराष्ट्र के पालघर में अवसाद की वजह से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कर्मचारी कैंसर से पीड़ित था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। खुदकुशी करने वाले जेट एयरवेज कर्मचारी की पहचान शैलेश सिंह के रूप में हुई है। उन्हें पेट का कैंसर था। शुक्रवार को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी लेकिन इलाज के बाद भी उनका पेट दर्द कम नहीं हुआ था। पेट दर्द से शैलेश काफी तनाव में थे। डॉक्टरों ने उन्हें अधिक कीमोथेरेपी का सुझाव दिया था।

तनाव के चलते ही शनिवार को शैलेश अपने कमरे से निकले और इमारत की छतों में से एक छत पर जा बैठे। उनती छत पर बैठे की तस्वीर भी सामने आई है। वह आखिरी बार नालासोपारा ईस्ट स्थित ओसवाल नगरी के साईं पूजा अपार्टमेंट की छत पर बैठे दिखे। कई लोगों ने उन्हें नीचे उतरने को भी कहा लेकिन कुछ ही देर बाद शैलेश सिंह इमारत की छत से कूद गए। सिंह ‘आर्थिक दिक्कतों’ का भी सामना कर रहे थे क्योंकि परिचालन बंद करने वाले जेट एयरवेज ने कई महीनों से अपने कर्मचारियों का वेतन अदा नहीं किया था। सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News