जम्मू में महारैली करेंगे PHE विभाग के हड़ताली कर्मी, अब मोदी से लगाई उम्मीद

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 07:28 PM (IST)

कठुआ : गत वर्ष के सितंबर माह से लगातार काम छोड़ों हड़ताल कर रहे पी.एच.ई. विभाग के हड़ताली कर्मी आज यानि शनिवार को जम्मू में महारैली कर सरकार पर गरजेंगे। कर्मियों ने साफ किया है कि अब उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री से ही अपने हितों को लेकर उम्मीद है और प्रधानमंत्री विजयपुर में तीन फरवरी को एम्स की आधारशिला रख महारैली करेंगे। शुक्रवार को कठुआ में अपने कार्यालय में धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे शिव नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई और उनके खुद के विभाग ने उनके साथ धोखा किया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नुमाइंदों ने उनसे कहा था कि सत्ता में आते ही उनकी तमाम समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। परंतु सत्ता में आने के बाद भाजपा राज्य में मौन हो गई। हालात यह रहे कि पिछले चार सालों से न तो उन्हें बकाया वेतन मिला और न ही उन्हें स्थायी किया गया। उन्होंने कहा कि अब उनकी एकमात्र उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है तीन फरवरी को वे प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताएंगे। लेकिन इससे पूर्व 2 फरवरी को जम्मू में महारैली का आयोजन करेंगे। उन्होंने महारैली में तमाम सब डिविजनों के वर्करों से रैली में भाग लेने का आह्वान किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News