भूखमरी के कगार पर जा रहे हैं कर्मी, मांगों को लेकर बुलंद की आवाज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 02:28 PM (IST)

कठुआ : बिलावर क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के अधीन सेवाएं देने वाले कर्मियों ने डेलीवेजर्स का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। विभाग के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे लो पेड इंप्लायज फेडरेशन के काबला सिंह ने कहा कि विभाग में सेवाएं देने वाले नीड बेस से लेकर डेलीवेजर्स, अस्थायी कर्मी भूखमरी के कगार पर हैं और सरकार गहरी नींद में सो रही है। कर्मियों में प्रीतम सिंह ने कहा कि वे पिछले दस सालों से सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक डेलीवेजर्स तक का दर्जा नहीं दिया गया। छह माह के बाद उन्हें वेतन के नाम पर पांच सौ रुपये दिए जाते हैं लेकिन उनसे काम दिन रात लिया जाता है।

 

उन्होंने कहा कि आनलाइन या फिर बाउचर सिस्टम में उन्हें पहुंचाया ही नहीं दिया। विभाग के अधिकारी कहते हैं कि उनके कागजात उच्चाधिकारियों को भेजे गए हैं लेकिन जब वेतन मांगों को बिलावर के अधिकारी उन्हें जिला मुख्यालय जाने को कहते हैं। काम करने के लिए उन्हें कोई टूल या फिर सेफटी किट तक मुहैया नहीं करवाई गई। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनके साथ इंसाफ किया जाना चाहिए नहीं तो वे आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News