पीएफ निकासी के नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कई घायल

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2016 - 05:43 PM (IST)

बेंगलुरु: पीएफ निकासी के नए नियमों के खिलाफ बेंगलूरु  में आज जमकर बबाल हुआ। केंद्र सरकार के पीएफ निकासी के नए नियमों के खिलाफ हजारों कर्मचारी सड़कों पर उतर गए और जोरदार हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से भी तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कई लोग घायल भी हुए। कुछ पुलिसकर्मी भीजख्मी भी हो गए। 
 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पीएफ निकासी के नियमों को कड़ा कर दिया है। नए नियमों के अनुसार ३० अप्रैल के बाद कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से सिर्फ अपना योगदान ही निकाल सकेंगे। पीएफ का पूरा पैसा निकलाने के लिए उसे ५८ साल की उम्र का इंतजार करना होगा।सरकार की २ फरवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की भविष्य निधि निकासी में बदलाव किया गया है और ये नए प्रावधान १ मई से लागू हो जाएंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News