मोदी सरकार से सोनिया गांधी की अपील- पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें फौरन वापस लें

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें मोदी सरकार फौरन वापस लेें।  उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने देशवासियों का जीना बेहद मुश्किल कर दिया है। आज दिल्ली और अन्य बढ़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है। 25 मार्च को लॉकडाउन के बाद पिछले तीन महीने में मोदी सरकार ने 22 बार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए। 

PunjabKesari


राहुल का ईंधन दर वृद्धि के विरुद्ध अभियान से जुडऩे का आह्वान 
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाने के सरकार के फैसले को जनता के साथ अन्याय बताते हुए लोगो से इसके विरुद्ध शुरू किये गये अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है। गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा आइए ईंधन दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आयोजित अभियान से जुड़ें। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस का इस बढ़ोतरी के खिलाफ जारी अभियान का एक घंटे चार मिनट का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पार्टी ने कहा है कि निष्ठुर केंद्र सरकार ने लोगो को उनके हालात पर छोड़ दिया है और लोगो के घावों पर मरहम लगाने की बजाय नमक छिड़क रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News