कहीं महंगाई की मार तो कहीं आम लोगों को बड़ी राहत, Holi से पहले Petrol-Diesel के दामों में उछाल!

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क। होली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता समेत कई शहरों में ईंधन के दाम 4 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। हालांकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हुई है जिससे वहां के लोगों को राहत मिली है।

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल महंगा, कोलकाता में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.80 रुपये और डीजल 92.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में ईंधन के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं। यहां पेट्रोल की कीमत में 1.07 रुपये और डीजल में 1.06 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब कोलकाता में पेट्रोल 105.01 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई में राहत, पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत में 44 पैसे और डीजल की कीमत में 2.12 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। अब मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: Holi पर दिल्ली में बदलेगा मौसम! गुजरात में गर्मी का प्रकोप जारी

 

अन्य शहरों में भी बढ़े दाम

बेंगलुरु, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 6 और 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये और डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपये और डीजल 82.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

लखनऊ और नोएडा में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 4-5 पैसे का इजाफा हुआ है। अब लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें

 

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
नई दिल्ली 94.77 87.67
कोलकाता 105.01 91.82
मुंबई 103.50 90.03
चेन्नई 100.80 92.39
बेंगलुरु 102.92 88.99
चंडीगढ़ 94.30 82.45
गुरुग्राम 95.25 88.10
लखनऊ 94.69 87.81
नोएडा 94.87 88.01

 

कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। खाड़ी देशों में ब्रेंट क्रूड ऑयल 70.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है जबकि अमेरिकी कच्चे तेल (WTI क्रूड) की कीमत 67.52 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है। बीते दो महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में करीब 14% की गिरावट आ चुकी है।


कहा जा सकता है कि होली से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से जहां आम लोगों की जेब पर असर पड़ा है वहीं मुंबई में कीमतों में गिरावट ने वहां के लोगों को थोड़ी राहत दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट आई है लेकिन इसका असर भारतीय बाजार में अभी ज्यादा देखने को नहीं मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News