पेट्रोल के बढ़े दाम और डीजल हुआ सस्ता

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2016 - 11:59 PM (IST)

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी कर दी है जबकि डीजल के दाम 31 पैसे प्रति लीटर घटा दिये है। इनमें राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला कर शामिल नहीं है। कीमतों में परिवर्तन आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएगा। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में परिवर्तन के अनुरूप देश में पेट्रोल के दाम 58 पैसे बढ़ाए गए है जबकि डीजल 31 पैसे सस्ता किया गया है। 
 
राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट के साथ दिल्ली में पेट्रोल 74 पैसे महंगा हुआ है जबकि डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। कीमतों में परिवर्तन के बाद दिल्ली में पेट्रोल 63.47 रुपऐ की जगह 64.21 रुपए प्रति लीटर मिलेगा वहीं डीजल 52.94 रुपये की बजाय आज आधी रात से 52.59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News