पेट्रोल और डीजल पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2016 - 01:51 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने इस महीने तीसरी बार पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। आज पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 1 रुपया तथा डीजल पर 1.5 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने एक अधिसूचना में बताया कि उत्पाद शुल्क की नयी दरें 31 जनवरी से प्रभाव हो जायेंगी। 
 
सरकार के इस फैसले से पेट्रोल पंपों पर बिकने वाले खुदरा (नॉन ब्रांडेड) पेट्रोल पर मूल्य उत्पाद शुल्क 8.48 रुपये से बढ़कर 9.48 रुपये प्रति लीटर तथा नॉन ब्रांडेड डीजल पर मूल उत्पाद शुल्क 9.83 रुपये से बढ़कर 11.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News