राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला विरोधी टिप्पणी को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 09:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में गत मई में भाषण के दौरान कथित रूप से महिला विरोधी बयान को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। अखिल भारतीय दलित कार्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिना रामू ने यह याचिका दायर की है।

एक अधिवक्ता ने बताया कि याचिका पर सुनवाई होने या न होने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यह विवाद कर्नाटक में गांधी के उस सार्वजनिक भाषण से उपजा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर हासन के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर सामूहिक बलात्कार करने और घटनाओं को रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया था। याचिका में कांग्रेस नेता के बयानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिना सबूत के ऐसे गंभीर आरोपों के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

पूर्व में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रहे रामू ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी के आरोपों के पक्ष में कोई सबूत नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि कथित रूप से प्रभावित महिलाओं की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने अपनी याचिका में न केवल राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, बल्कि अपनी टिप्पणी के लिए माफी की भी मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News