'महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी शर्मनाक, अगर हद पार करेंगे तो...', रमेश बिधूड़ी के बयान पर चुनाव आयुक्त

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कहा कि महिलाओं के बारे में ‘गंदी टिप्पणियां' नहीं होनी चाहिए और यदि कोई यह करता है, तो वह शर्मनाक है तथा उसकी भर्त्सना की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे

फिर लाएंगे केजरीवाल... दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग


उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि किसी ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए हद पार की, तो मामला दर्ज कराया जाएगा। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘प्रियंका गांधी के गालों' जैसी सड़कें बनवाएंगे। विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने खेद जताया।

'अगर आप हद पार करेंगे तो...'
बिधूड़ी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजीव कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘महिलाओं के विषय में कोई गलत बात बोले, उसकी जितनी भर्त्सना की जा सके, उतनी की जानी चाहिए। सभी को मिलकर भर्त्सना करनी चाहिए। हमने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गंदी टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं आगाह कर रहा हूं कि अगर हद पार करेंगे, बच्चों का उपयोग करेंगे, महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करेंगे, तो हम अनुमति नहीं देंगे...माताओं और बहनों के बारे में ऐसे बोलेंगे, तो यह शर्मनाक है। अगर आप हद पार करेंगे, तो हम मामला दर्ज कराएंगे।''

EC ने मतदाता सूची में छेड़छाड़ के आरोपों को नकारा
राजीव कुमार ने मतदाता सूची में हेरफेर के आरोपों को मंगलचार को खारिज कर दिया और कहा कि संपूर्ण दस्तावेज प्रदान करने, मौके पर पहुंचकर किए गए सत्यापन और संबंधित व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिए बिना कोई नाम नहीं हटाया जा सकता है। कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पारदर्शी, सख्त और इतनी मजबूत है कि उसमें मनमाफिक तरीके से कोई बदलाव नहीं हो सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News