Monsoon 2023: इस साल बारिश को तरसेंगे लोग, मॉनसून का पहला अनुमान...सूखा पड़ने की इतनी आशंका!

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मॉनसून को लेकर पहला अनुमान आया है, स्काईमेट (skymate) ने मॉनसून 2023 का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के मुताबिक इस साल मॉनसून का सामान्य से कम रहने का अनुमान है, यानि कि पहले अनुमान में बारिश सामान्य से कम रह सकती है। स्काईमेट के अनुसार सामान्य बारिश होने की सिर्फ 25 फीसदी संभावना है। Long Period Average का 94 फीसदी बारिश होने का अनुमान है। वहीं सूखा पड़ने की भी 20 फीसदी संभावना है।

 

बता दें कि ला नीना खत्म हो चुका है और आने वाले दिनों में अल नीनो के चलते मॉनसून के कमजोर रहने की संभावना बन रही है। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार मॉनसून पर अल नीनो का खतरा मंडरा रहा है, इसके चलते बारिश सामान्य से भी काफी कम रहेगी और लोगों को सूखे का दंश झेलना पड़ सकता है। वहीं मौसम ज्यादा गर्म रहने पर फसल भी प्रभावित हो सकती है।

 

क्या है अल नीनो

जब प्रशांत महासागर में समुद्र की ऊपरी सतह गर्म होती है तो अल नीनो का प्रभाव पड़ता है। अनुमान जताया गया है कि अल नीनो का प्रभाव मई-जुलाई के बीच लौट सकता है।

 

इन राज्यों में कम बारिश की संभावना

देश में मॉनसून भी पूरी तरह से जून से सितंबर के बीच सक्रिय होता है। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक देश के उत्तरी और मध्य भागों में बारिश की कमी होने का जोखिम होगा। गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में जुलाई और अगस्त के मुख्य मॉनसून महीनों के दौरान अपर्याप्त बारिश होगी। वहीं उत्तर भारत के कृषि क्षेत्र पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सीजन के दूसरे भाग में सामान्य से भी कम बारिश होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News