बहराइच: आदमखोर भेड़ियों के आतंक से गांव छोड़ने को मजबूर हुए लोग...2 परिवार शिफ्ट हुए पंजाब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के बढ़ते आतंक से परेशान लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। हाल ही में सिकंदरपुर मक्का पुरवा गांव से दो परिवार पंजाब जा चुके हैं। इस गांव में आदमखोर भेड़ियों ने 4 बार हमला किया है, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई। पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं अब अन्य लोग भी सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं।

सिकंदरपुर मक्का पुरवा गांव निवासी रामू कुमार ने एक निजी न्यूज चैनल को बताया कि हाल ही में भेड़ियों ने उनके घर पर हमला किया था। हालांकि गांव वालों की मदद से भेड़ियों को भगाने में सफलता मिली, लेकिन इस हमले में उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, अब रामू ने बहराइच छोड़ने का निर्णय लिया है। उनके भाई राम कुमार ने कहा कि भेड़ियों के हमलों से तंग आकर उन्होंने परिवार को लेकर पंजाब पलायन किया है। इसके साथ ही गांव में रहने वाली रेशमा भी अपने पति के साथ पंजाब चली गई हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले भेड़ियों ने उनके घर पर हमला किया, जिसके बाद उन्होंने गांव छोड़ दिया।

आदमखोर भेड़ियों ने जिले के गिरधरपुर पंढवा गांव में 6 साल की मासूम अफसाना पर हमला कर दिया। मासूम अफसाना अपनी दादी के साथ सो रही थी, तभी दबे पांव भेड़िया घर के अंदर दाखिल हुआ और हमला कर दिया, लेकिन दादी की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद भेड़िया वहां से भाग गया। जख्मी बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के मुताबिक, उसकी हालत अभी ठीक है, इलाज चल रहा है। बच्ची पर हमला करने के बाद भेड़िया पड़ोस के घर में भी हमला करने की फिराक में था, लेकिन  गांव वालों की पहरेदारी की वजह से उसे मौका नहीं मिला।

दो साल की मासूम को बनाया शिकार
इससे पहले भी रविवार की रात को भी भेड़िए ने खूनी खेल खेला और हरदी थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत गरेठी गुरदत्त सिंह के मजरा नववन गरेथी में मां के साथ कमरे में सो रही अंजली (2) पर भोर पहर लगभग 4 बजे हमला किया। भेड़िया मां मीनू के साथ लेटी अंजली को दबोच कर गन्ने की ओर भागा। शोर सुनकर मां मीनू की आंख खुली और उसने शोर मचाते हुए पीछा किया। लेकिन, भेड़िया बच्ची को लेकर भाग निकला। इस हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और ड्रोन कैमरे से तलाश करनी शुरू की। तभी गांव से एक किमी की दूरी पर बालिका का शव पड़ा मिला।

35 गांवों में मचा हड़कंप
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ही बहराइच के करीब 35 गांवों में आदमखोर भेड़ियों के हमलों से हड़कंप मचा हुआ है। अब तक इन हमलों में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई टीमें लगाई हुई है। वन विभाग ने पिंजरे और जाल का इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा, ड्रोन के माध्यम से भेड़ियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी भेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है। गांव वासियों को घरों में के दरवाजे बंद रखने की सलाह दी जा रही है। साथ ही घर से बाहर निकलते समय लाठी-डंडे लेकर जाएं को कहा गया है ताकि भेड़ियों के हमलों से बचा जा सके। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो पलायन का सिलसिला और बढ़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News