अमेठी: ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क. अमेठी में लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर तड़के ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में नागेश्वर गंज नहर के पास की है, जब ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर हो गयी। पिकअप वाहन में सवार सीतापुर जिले के निवासी असगर अली (40) और शाजिद (उम्र पता नहीं) की मौके पर मौत हो गई। 

उसने बताया कि इस घटना में सीतापुर जिले के ही निवासी राजी अहमद और आफताब घायल हो गए, जिन्हें मुसाफिरखाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि पिकअप वाहन सुल्तानपुर के सूरापुर से लखनऊ की ओर जा रहा था और सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News