''पुष्पा 2'' ने 11 वें दिन तोड़ा रिकॉर्ड, पठान और गदर 2 को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने रविवार को फिर से एक धमाकेदार कमाई की है। सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली ये तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी। 11वें दिन थिएटर्स में फिल्म ने ऐसा कलेक्शन किया है, जो अभी तक कोई फिल्म नहीं कर पाई। अगर इसकी कमाई की बात करें तो शनिवार को फिल्म ने 46 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया। वहीं रविवार यानि की 11 वें दिन 55 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है।11वें दिन फिल्म का ऐसी कमाई करना बहुत बड़ी बात है।

PunjabKesari

इससे पहले हिंदी फिल्मों के इतिहास - 'जवान', 'पठान' और खुद 'पुष्पा 2' ने 55 करोड़ से ज़्यादा कमाई की है। इसके अलावा दूसरे रविवार को 'स्त्री 2' ने 42 करोड़ का क्लेक्शन किया था। 'पुष्पा 2' (हिंदी) का 11 वें दिन का नेट कलेक्शन 562 करोड़ रुपये रहा, जो 'गदर 2', 'पठान' और 'बाहुबली 2' से ज्यादा है।

PunjabKesari

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' जिस तेजी से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह जल्द ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की दिशा में बढ़ रही है। फिल्म ने हिंदी में जो रिकॉर्ड बनाए हैं, वे बॉलीवुड के लिए एक बड़ा चैलेंज साबित होने वाले हैं और इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल होगा। 'पुष्पा 2' ने भारतीय सिनेमा में अपनी एक नई मिसाल कायम की है, जो आने वाले समय में बॉलीवुड के लिए एक कड़ी प्रतियोगिता साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News