भीमा-कोरेगांव में हमले में संलिप्त लोगों को सामने आना चाहिए : उद्धव

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 01:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि भीमा-कोरेगांव में दलितों के खिलाफ हमले में संलिप्त लोगों को साहस दिखाते हुए सामने आना चाहिए। पड़ोसी नवी मुंबई में एक समारोह को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राज्य में जाति की राजनीति में कुछ ‘अद्दृश्य’ ताकतों का हाथ है।

उद्धव ने कहा, ‘‘शिवसेना ऐसे लोगों और राज्य में जाति की राजनीति करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी। भीमा-कोरेगांव में हमले के पीछे के लोगों को साहस दिखाते हुए सामने आना चाहिए।’’ एक जनवरी को भीमा-कोरेगांव में दलितों पर हमले के बाद तीन जनवरी को आयोजित महाराष्ट्र बंद ने कई स्थानों पर हिंसक रूप ले लिया था।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि शिवसेना कोंकण के रत्नागिरी जिले में जैतापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र और ननार मेगा ऑयल रिफाइनरी परियोजनाओं का विरोध करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News