बेंगलूरु में शोरगुल से परेशान लोगों ने सड़क पर खड़ी कर दी दीवार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 10:28 AM (IST)

बेंगलूरु: बेंगलूरु के एक आवासीय क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है।  गाडिय़ों के शोरगुल से परेशान स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क पर ही दीवार खड़ी कर दी है। अब नगरपालिका ने इसे अवैध बताते हुए जल्द ही इसे हटाने की बात कही है। बेंगलूरु के महालक्ष्मी लेआऊट आवासीय क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने सड़क पर यह दीवार खड़ी की है। दरअसल इस क्षेत्र से सटे ही श्रीकांतेश्वरा में एक सब्जी मंडी है।

अनाज के गोदाम भी आसपास हैं जिस कारण से बड़ी संख्या में गाडिय़ां यहां गुजरती रहती हैं। इसके अलावा सब्जी मंडी में आने वाली गाड़ियां भी इस क्षेत्र के आसपास ही खड़ी होती हैं जिससे एक तरफ जहां जाम की स्थिति बन जाती है वहीं दूसरी तरफ शोरगुल से स्थानीय लोग परेशान रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News