राहत भरी खबर: संक्रमित पिज्जा डिलिवरी बॉय के संपर्क में आए लोगों को नहीं है कोरोना का खतरा

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दक्षिणी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए पिज्जा डिलिवरी बॉय के संपर्क में आए वे 16 लोग संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं। पिज्जा पहुंचाने वाले 19 वर्षीय किशोर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद से करीब 72 परिवारों को सतर्कता बररते हुए क्वारंटीन (Quarantine) किया गया था। 

 

दक्षिणी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट बी एम मिश्रा ने कहा कि पिज्जा पहुंचाने वाले लड़के के संपर्क में आए वे सभी 16 लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं जिनमें संक्रमण का अत्यधिक खतरा था। वे संक्रमित पाए गए व्यक्ति के साथ काम करते हैं।

 

मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन ने 72 परिवारों के सदस्यों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच नहीं की है क्योंकि उनमें अभी तक बीमारी के लक्षण नजर नहीं आए हैं। पिज्जा पहुंचाने का काम करने वाला किशोर कुछ समय से अस्वस्थ था और उसे मार्च के तीसरे सप्ताह से लगातार खांसी हो रही थी। इसके बाद, वह अस्पताल गया जहां उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News