खुद जमानत पर बाहर आए लोग अपने को बता रहे पांडव: सीतारमण

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 01:10 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा ने कांग्रेस को पांडव करार देने के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले और  खुद जमानत पर बाहर आए लोग अपने को पांडव बता रहे हैं। 

भाजपा की प्रवक्ता एवं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में राहुल का बयान ‘हारे हुए खिलाड़ी’ का रट्टू तोता की तरह दिया गया वक्तव्य है जो यथार्थ से परे है।

उन्होंने कहा कि यह उस पार्टी के अध्यक्ष का बयान है जिसके शासनकाल में आपातकाल लगाया गया, जो 1984 के सिख-विरोधी दंगों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है, जिसकी सरकार में 12 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति कश्मीर समस्या की जड़ रही है, यह ऐसी पार्टी है जिसके अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश-विरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े होते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News