कश्मीर में सैंकड़ों लोगों ने तोड़ा लाॅकडाउन, आतंकी के जनाजे में हुये शामिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 02:19 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में जहां प्रशासन कोविड 19 से लोगों को सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास कर रहा है वहीं कुछ लोग लाॅकडाउन को तोड़ने मेें परहेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सोपोर के जैनगीर मोहल्ले में देखने को मिला। सैंकड़ों लोग एक आतंकी के जनाजे में शामिल होने के लिए सड़कों पर उतर आए। उन्होंने इस मौके पर भारत विरोधी नारेबाजी भी की।


जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये आतंकी के जनाजे में शामिल होने के लिए स्थानीय लोग घरों से बाहर आ गए और उन्होंने सोशल डिस्टेंस का कहीं कोई ख्याल नहीं रखा। पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि कश्मीर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले पाए गए हैं जबकि दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। जम्मू कश्मीर में कोविड 19 के अभी तक 158 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यूटी लद्दाख कोविड संकट से मुक्त हो गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News