सिख कपल ने 3 साल की बेटी को भूखा रखकर तड़पा कर मार डाला,  कोर्ट में सामने आईं रूह कंपा देने वाली जानकारियां

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:27 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय मूल के माता-पिता पर अपनी ही तीन साल की बेटी को भूख से तड़पा-तड़पा कर मार डालने का आरोप लगा है। इस केस की सुनवाई लंदन की एक अदालत में चल रही है, जहां बुधवार को हुई पेशी में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए। अभियोजन पक्ष का दावा है कि यह घटना कोई अचानक हुआ हादसा नहीं, बल्कि एक धीरे-धीरे की गई निर्मम हत्या है, जिसे माता-पिता ने योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। बच्ची की मौत के पीछे का कारण सिर्फ उपेक्षा नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया अत्याचार बताया गया है।

कौन थी मासूम और क्या हुआ उसके साथ?
तीन साल की पेनेलोप चंद्री नाम की इस मासूम बच्ची की मौत दिसंबर 2023 में हुई थी। पुलिस को उसका शव हेस, लंदन के एक घर में चादर में लिपटा हुआ मिला था। शव की स्थिति देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसे कितनी बुरी तरह उपेक्षित किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि पेनेलोप की मौत का कारण कुपोषण और भूख के कारण हुई ‘कीटोएसिडोसिस’ नामक गंभीर बीमारी थी। यह स्थिति तब पैदा होती है जब शरीर को लंबे समय तक पर्याप्त खाना नहीं मिलता और शरीर खुद की चर्बी को ऊर्जा के लिए जलाना शुरू कर देता है - जिससे शरीर में खतरनाक एसिड बनने लगता है।

कोर्ट में क्या हुआ?
34 वर्षीय मनप्रीत जटाना और 36 वर्षीय जसकीरत सिंह उप्पल को मंगलवार को ओल्ड बेली क्रिमिनल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट को बताया गया कि:
-दंपति ने बच्ची के साथ लंबे समय तक अमानवीय व्यवहार किया।
-उसे जानबूझकर भूखा रखा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई।
-मदद नहीं ली गई, बल्कि बच्ची को अकेले ही मरने के लिए छोड़ दिया गया।
-अदालत ने दोनों आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद तय होगा कि मामला जूरी ट्रायल के लिए उपयुक्त है या नहीं।

कौन-कौन से आरोप लगे हैं?
इन दोनों पर निम्नलिखित संगीन आरोप लगाए गए हैं:
-हत्या (Murder)
-लापरवाही से मृत्यु का कारण बनाना
-जानबूझकर पीड़ा और चोट पहुंचाना
-मदद के बजाय बच्ची को मरने के लिए छोड़ देना
-‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने बताया कि यह मामला सिर्फ बेरुखी का नहीं, बल्कि संवेदनहीन क्रूरता का उदाहरण है।

 क्या कहती है पुलिस?
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर, 2023 की शाम को उन्हें एक आपातकालीन कॉल के जरिए पेनाइन वे, हेस स्थित एक घर में बुलाया गया था। वहां बच्ची मृत अवस्था में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने महीनों तक गहन जांच की और अंततः सितंबर 2025 में दंपति को गिरफ्तार किया गया। अब जांच एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि क्या परिवार में किसी और पर भी खतरा मंडरा रहा था, और क्या यह दुर्व्यवहार लंबे समय से हो रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News