पीडीपी सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है: कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 01:00 PM (IST)


श्रीनगर: प्रदेश कांग्रेस पार्टी का कहना है किपीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी जम्मू कश्मीर में सिर्फ सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है। पीसीसी के प्रधान जी ए मीर ने कहा कि लोगों को पार्टी के शोषणकारी ऐजेंडे को हराने के लिए एक होना होगा। खन्नाबल और दमहाल-कोशीपोरा में चुनावी बैठकों को संबोधित करते हुए मीर ने लोगों से पीडीपी के गलत ऐजेंडों में नहीं आने की अपील की।उन्होंने कहा कि अब अपने उसूलों को गला घोंटकर पार्टी सिर्फ जनता की भावनाओं से खेल रही है और वो सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है।


उन्होंने कहा कि जो लोग पीडीपी को बोट दे रहे हैं वो इस बात को जान लें कि राज्य में भाजपा-आरएसएस का प्रवेश ही हो रहा है और इससे पार्टी का सांप्रदायिक चेहरा सबके सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि पीडीपी के पीछे आरएसएस का एजेंडा है और इसलिए पीडीपी का हारना सांप्रदायिकता को हराएगा। गौरतलब है कि कश्मीर में दो सीटों पर हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस और नैशनल कान्फ्रेंस साथ-साथ हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News