पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का मामलाः पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अलकायदा की धमकी को लेकर कही यह बात

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 02:31 AM (IST)

श्रीनगरः पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा की अब निलंबित की चुकी प्रवक्ता की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणियों को लेकर भारत को अलकायदा द्वारा दी गई धमकी की बुधवार को निंदा की और कहा कि मुसलमान पैगंबर के किसी भी असम्मान को बर्दाश्त नहीं कर सकते। 

महबूबा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ चाहे अलकायदा की धमकी हो या किसी अन्य संगठन की , मैं हर तरह की धमकी की निंदा करती हूं। लेकिन यह सच है कि भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी के कारण पूरे मुसलमान समुदाय में नाराजगी है। वे (मुसलमान) आहत हैं, हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन पैगंबर के बारे में कोई अनुपयुक्त टिप्पणी नहीं बर्दाश्त कर सकते हैं।'' 

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक अलकायदा की धमकी की बात है तो ‘‘ मुझे डर है कि यह भाजपा को इस विमर्श को आगे बढ़ाने का एक अन्य बहाना देगा कि हिंदू खतरे में हैं। इसलिए, इसकी निंदा की जानी चाहिए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News