भाजपा-पीडीपी सरकार राज्य में माहौल खराब कर रही है : कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 04:24 PM (IST)

जम्मू: प्रदेश कांग्रेस समीति के प्रधान गुलाम अहमद मीर ने भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि गठबंधन सरकार राज्य के माहौल को बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति और स्थिरता ही नहीं बल्कि पूरे माहौल को खराब किया जा रहा है। कश्मीर की स्थिति से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है। कांग्रेस के अनुसार मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है।


डोडा में कांग्रेस कन्वेशन में बोलते हुए जेकेपीसीसी के चीफ मीर ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षा स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि दो विभिन्न विचारों की सरकार लोगों का शोषण कर रही है और अपने विचारों के टकराव के बाद भी सत्ता के लालच में दोनों ने हाथ मिला लिया है। मीर ने कहा कि देश में ऐसा उदाहरण कहीं देखने को नहीं मिलेगा कि अपने सत्ता लालच के लिए दो विभिन्न सोच की पार्टियां ऐसा यू टर्न लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मौजूदा गठबंधन सरकार सत्ता में है कश्मीर में माहौल कभी ठीक नहीं हो सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News