विकास के लिए आए फंड का दुरूपयोग करने का आरोप, प्रदर्शन की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 04:32 PM (IST)

जम्मू:  पीडीपी ने नैशनल कान्फ्रेंस के विधायक पर आरोप लगाया है कि एमएलए मेंढर के लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं। पीडीपी का आरोप है कि  मेंढर तहसील के विकास के लिए बार्डर एरिया विकास स्कीम के तहत जो पैसा आता है उससे सीमावर्ती लोगों के लिए विकास का काम होता है पर इस पैसे को ऐसे क्षेत्रों में लगाया गया है जिसका सीमावर्ती इलाकों से कोई लेना-देना नहीं है।


पीडीपी के यूथ नेता नदीम खान ने कहा कि लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने इलाकों में काम करवाया है और उन क्षेत्रों को नजरन्दाज किया है जिनको विकास की आवश्यकता है। यूथ नेता ने राज्य सरकार से इस मामले की जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के इशारों पर यह काम हो रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा इसका परिणाम बुरा होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News