जम्मू कश्मीर में कम्यूनिकेशन प्रतिबंध का पीसीआई ने किया समर्थन, कहा-सुरक्षा के लिहाज से सही

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली/श्रीनगर : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने कहा है कि कश्मीर में कम्यूनिकेशन प्रतिबंध सही हैं। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर सरकार और केन्द्र सरकार के इस फैसले को पीसीआई ने सही ठहराया है। पीसीआई ने कहा कि कश्मीर टाइम्स की संपादक अनुराधा भसीन ने इस संदर्भ में जो याचिका दर्ज की है, उसमें कोर्ट हस्तक्षेप करे।


आपको बता दें कि अनुराधा भसीन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि कश्मीर में मीडिया पर जो प्रतिबंध है, उसे हटाया जाए और मीडिया को आजादी से काम करने दिया जाए। वहीं पीसीआई की तरफ से वकील अनशुमान आशोक ने भी आवेदन दिया। उसमें लिखा गया है कि सुरक्षा कारणों से जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, वो सही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News