ठगी के आरोप में पवन रूईया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली : रेलवे द्वारा पिछले महीने चोरी की शिकायत के सिलसिले में पश्चिम बंगाल की सी.आई.डी. ने रूईया समूह के अध्यक्ष पवन रूईया को गिरफ्तार किया। सी.आई.डी. के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रूईया को राष्ट्रीय राजधानी के सुंदर नगर इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने शिकायत की थी कि महानगर के दमदम में जेसफ फैक्टरी परिसर से 50 करोड़ रुपए का माल चोरी हो गया।

रूईया पर आपीसी की धारा 420 (ठगी), 406 (आपराधिक विश्वासभंजन के लिए दंड) और 409 (लोकसेवक या बैंकर या व्यापारी या एजेंट द्वारा आपराधिक विश्वासभंजन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में दमदम स्थित फैक्टरी परिसर से 50 करोड़ रुपए मूल्य के कई उपकरण और कोच गायब पाए जिसके बाद दमदम थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले को लेकर सी.आई.डी. ने रूईया को 4 बार तलब किया था। जांच के लिए सी.आई.डी. ने विशेष जांच टीम का गठन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News