दिग्विजय सिंह के बयान का पवन खेड़ा ने किया समर्थन, मोदी सरकार से पूछे यह सवाल
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 06:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। वे कई लोगों को मारने की बात करते हैं लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता के समर्थन में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं। खेड़ा ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि सवाल मोदी सरकार से हैं।
बिना हमारी वीर सेना के पीछे छिपे, मोदी जी जवाब दें
1. पुलवामा में आरडीएक्स कैसे पहुँचा?
2.डीएसपी दवींदर सिंह को बिना जाँच क्यों छोड़ दिया गया?
3. मोदी जी के पाकिस्तान से ये कैसा रिश्ता है कि आप ISI को पठनकोट बुला लेते हो?
सवाल मोदी सरकार से हैं। बिना हमारी वीर सेना के पीछे छिपे, मोदी जी जवाब दें:
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 23, 2023
1) पुलवामा में आरडीएक्स कैसे पहुँचा? 2) डीएसपी दवींदर सिंह को बिना जाँच क्यों छोड़ दिया गया?
3) मोदी जी के पाकिस्तान से ये कैसा रिश्ता है कि आप ISI को पठनकोट बुला लेते हो? https://t.co/7rti7siImQ
उधर, कांग्रेस ने दिग्विजय के बयान से पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने दिग्विजय सिंह के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका यह निजी बयान है। कांग्रेस का इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा कि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं और कांग्रेस ऐसे किसी बयान का समर्थन नहीं करती है। 2014 से पहले यूपीए सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। कांग्रेस ने राष्ट्रीय हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन किया है और समर्थन करना जारी रखेगी।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी और पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा था। अपनी टिप्पणियों से अक्सर विवाद पैदा करने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। वे कई लोगों को मारने की बात करते हैं लेकिन कोई सबूत नहीं दिया। वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे हैं।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

मनी एक्सचेंजरों की दुकान से लाखों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, नकदी बरामद