पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला, लोगों ने दी शुभकामनाएं
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 01:03 PM (IST)

आंध्र प्रदेश : जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया। अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण को पंचायत राज और ग्रामीण विकास, पर्यावरण, वन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ग्रामीण जलापूर्ति विभाग भी उनके पास है। जनसेना पार्टी के कई नेताओं ने पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
समझा जाता है कि कार्यभार संभालने के बाद उपमुख्यमंत्री वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे ताकि समीक्षा बैठकें की जा सकें। पवन कल्याण दक्षिणी राज्य के पीथापुरम विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करते हैं और पहली बार मंत्री बने हैं।