सिंगापुर के तीन मंजिला शॉपहाउस में लगी भीषण आग, एक्टर पवन कल्याण का बेटा बुरी तरह झुलसा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क. सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर एक तीन मंजिला शॉपहाउस में अचानक भीषण आग लग गई। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स के अनुसार, आग इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई थी। इस आग पर काबू पाने के लिए तीन वॉटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया और करीब 30 मिनट में आग बुझाई जा सकी।

PunjabKesari

इस हादसे में 15 बच्चों समेत 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और पवन कल्याण के बेटे को हाथ और पैर में चोटें आई हैं।

मार्क शंकर प्रसिद्ध अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण के बेटे हैं, जो इस हादसे में घायल हुए हैं। पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मार्क के हाथ और पैर में चोटें आई हैं और उनका इलाज सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News