सिंगापुर के तीन मंजिला शॉपहाउस में लगी भीषण आग, एक्टर पवन कल्याण का बेटा बुरी तरह झुलसा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क. सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर एक तीन मंजिला शॉपहाउस में अचानक भीषण आग लग गई। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स के अनुसार, आग इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई थी। इस आग पर काबू पाने के लिए तीन वॉटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया और करीब 30 मिनट में आग बुझाई जा सकी।
इस हादसे में 15 बच्चों समेत 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर भी शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और पवन कल्याण के बेटे को हाथ और पैर में चोटें आई हैं।
Visuals of the fire accident in #Singapore 🛐🛐🛐😭😭😭@PawanKalyan @JanaSenaParty
— GHANI 2.0🦅🕋🚩 (@ghani9392) April 8, 2025
pic.twitter.com/ts6tCfGY6n
मार्क शंकर प्रसिद्ध अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण के बेटे हैं, जो इस हादसे में घायल हुए हैं। पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मार्क के हाथ और पैर में चोटें आई हैं और उनका इलाज सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।