बेनामी संपत्ति मामले में क्लीन चिट के बाद पटोले ने अजित पवार पर निशाना साधा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 01:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि लाडकी बहिन योजना के कारण सत्ता में आने के बाद महायुति अब ‘‘लाडका भाऊ'' के लिए काम कर रही है।

पटोले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार को दिल्ली में बेनामी संपत्ति लेनदेन रोकथाम अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा दी गई क्लीन चिट के संबंध में यह टिप्पणी की। न्यायाधिकरण ने उपमुख्यमंत्री और उनके परिजनों के खिलाफ बेनामी संपत्ति के स्वामित्व के आरोपों को खारिज कर दिया है।

पटोले ने पवार का नाम लिए बिना विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘महायुति दावा करती है कि वह लाडकी बहिन योजना के कारण सत्ता में आई है। हालांकि, अब चुनाव खत्म हो गए हैं, लाडकी बहन की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, वे लाडके भाऊ के लिए काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस सरकार के सत्ता में आने के कुछ ही दिनों के भीतर ‘लाडका भाऊ' को 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के मामले में क्लीन चिट मिल गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News