दिल्ली में नया संकट! ठीक होने के बाद दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो रहे मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली जहां एक तरफ कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक सुधार के साथ फिर से 90 फीसदी के पार पहुंच गयी है तो वहीं दूसरी तरफ यहां नई मुश्किलें आ खड़ी हो गई है। राज्य के कुछ अस्पतालों की मानें तो कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज अब फिर से संक्रमित हो रहे हैं। 

PunjabKesari

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के अनुसार कोरोना से ठीक हो चुके दो मरीजों में दोबारा संक्रमण पाया गया है। द्वारका के आकाश हेल्थकेयर अस्पताल से भी ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन दुख इस बात है कि इस बार संक्रमण से मरीज की मौत हो गई। 

PunjabKesari

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है। बता दें कि यहां जुलाई की तुलना में अगस्त में कोविड-19 की कम जांच हुई। सरकार का कहना है कि संक्रमण के मामले घटने के कारण जांच भी घटी है। दिल्ली में एक से 15 अगस्त के बीच कोविड-19 की 2.58 लाख जांच की गयी जबकि समान अवधि में जुलाई में 3.13 लाख जांच हुई थी। दिल्ली में 16 से 31 जुलाई के बीच 2.96 लाख से ज्यादा जांच हुई । 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News