वैवाहिक विवाद में फंसे 5 प्रवासी भारतीयों का पासपोर्ट रद्द

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 10:11 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पांच प्रवासी भारतीयों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं जिनके खिलाफ आईएनए ने लुकआउट सर्कुलर जारी किए थे। 

प्रवासी भारतीयों के वैवाहिक विवादों से निपटने वाली आईएनए ने ऐसे छह मामलों में सर्कुलर जारी किया था। आईएनए ने 15 मई को वैवाहिक विवाद को लेकर एक गैर प्रवासी भारतीय के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था और पासपोर्ट कानून के प्रावधानों के तहत उसका पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी। 

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता वाले आईएनए ने विदेश मंत्रालय से पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश की थी। महिला एंव बाल विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया ," विदेश मंत्रालय ने गैर प्रवासी भारतीयों से जुड़े छह वैवाहिक विवाद मामलों में से पांच लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं जिनमें आईएनए ने लुकआउट सर्कुलर जारी किए थे। ’’ आईएनए ने शिकायतों की जांच के बाद ये सर्कुलर जारी किए थे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News