अब चलती ट्रेन में यात्री Whatsapp के जरिए ऑर्डर कर सकेंगे खाना, रेलवे ने जारी किया नंबर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले यात्री एक व्हाट्सएप (Whatsapp) नंबर के जरिए जल्द ही भोजन का ऑर्डर कर सकेंगे। साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस प्रणाली ई-कैटरिंग और खाना बुक करने से जुड़े उनके सवालों के जवाब देगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) व्हाट्सएप नंबर 8750001323 के जरिए कुछ मार्गों पर पहले से यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

 

रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ई-कैटरिंग सेवाओं के लिए व्हाट्सएप संवाद चुनिंदा ट्रेनों के लिए होगा। यात्रियों की प्रतिक्रिया और सुझावों के आधार पर कंपनी इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू करेगी। रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक IRCTC ने विशेष रूप से विकसित की गई एक वैबसाइट और अपने ई-कैटरिंग एप फूड ऑन ट्रैक के जरिए ई-कैटरिंग सेवाएं शुरू की हैं। व्हाट्सएप के जरिए ई-कैटरिंग सेवाओं को 2 चरणों में शुरूकिया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News