रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, ट्रेन का सफर हुआ सस्ता

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रोजाना ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।  रेलवे बोर्ड ने एक बड़ी राहत देते हुए   रेलगाड़ी के न्यूनत्तम किराये को फिर 10 रुपये कर दिया गया है। बीते तीन वर्षों से रेलवे ने न्यूनत्तम किराया 30 रुपये कर रखा था। 

रेवले बोर्ड के इस निर्णय से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के लाखों  यात्रियों को एक बड़ी राहत दी।  बता दें कि वर्ष 2020 में कोरोना से पहले लोकल रेलगाड़ी में न्यूनतम किराया 10 रुपये था, लेकिन कोरोना के बाद रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ तो न्यूनतम किराया 30 रुपये कर दिया गया। वहीं अब रेलवे बोर्ड की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि एख बार फिर से यात्रियों से न्यूनतम किराया 10 रुपये लिया जाएगा। लोकल टिकट बुक करने वाले सॉफ्टवेयर सहित यूटीएस ऐप में भी इसे अपडेट कर दिया गया है।

 तीन वर्ष बाद न्यूनतम किराया   
10 रुपये सफर           पहले किराया  अब किराया

पालम-सदर बाजार      30 रुपये      10 रुपये
नई दिल्ली-निजामुद्दीन   30 रुपये     10 रुपये
 नई दिल्ली-गाजियाबाद  30 रुपये    10 रुपये
नई दिल्ली-सोनीपत       30 रुपये     10 रुपये
दिल्ली कैंट-सदर बाजार  30 रुपये     10 रुपये
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News