Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! घर जाने से पहले चेक करें अपनी ट्रेन, 63 जोड़ी ट्रेनें रद्द...इन ट्रेनों के बदले रूट, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप दिवाली और छठ के लिए घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। पूर्वोत्तर रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 19 से 30 सितंबर तक 63 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 26 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।
क्यों लिया गया यह फैसला?
रेलवे के अनुसार, यह फैसला गोरखपुर-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन बिछाने और गोरखपुर-नकहा जंगल के बीच डबल लाइन का काम पूरा करने के लिए लिया गया है। यह काम 22 से 26 सितंबर तक चलेगा, जिसके लिए ट्रैक पर ब्लॉक लिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद ट्रेनों की क्षमता बढ़ेगी और यात्रियों को भविष्य में त्योहारों के दौरान बेहतर सेवा मिल पाएगी।
कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी?
इस फैसले से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित होंगी:
लंबी दूरी की ट्रेनें: गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस और गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस।
पैसेंजर ट्रेनें: थावे-नखा जंगल डेमू, गोरखपुर-गोंडा, गोरखपुर-छपरा और नरकटियागंज-गोरखपुर जैसी कई पैसेंजर और डेमू ट्रेनें भी इस दौरान नहीं चलेंगी।
इन ट्रेनों के बदले रूट
कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस: अब यह ट्रेन छपरा-वाराणसी-प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस: यह लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रूट से होकर जाएगी।
जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस: इसका रूट अब छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर होगा।
हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस: यह वाराणसी-अयोध्या कैंट रूट से होकर गुजरेगी।