‘ओमीक्रोन’ का खतरा बढ़ा, मुंबई आने वाले यात्रियों को 7 दिन रहना होगा क्‍वारंटीन, RT-PCR टेस्‍ट भी अनिवार्य

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 11:36 PM (IST)

मुंबईः दुनिया में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के प्रसार को लेकर दहशत है। कोराना वायरस के नए स्‍वरूप को लेकर भारत भी अलर्ट है। राज्‍यों ने इसको लेकर अतिरिक्‍त सतर्कता बरतते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग तरीकों से जांच बढ़ा दी है। खासकर महाराष्‍ट्र सरकार ने वायरस प्रभावित खतरे वाले देशों से आने वाले यात्रियों के जांच का दायरा बढ़ा दिया है। 

महाराष्‍ट्र सरकार जोखिम भरे देशों से आने वाले यात्रियों की 2-3 अलग-अलग तरीकों से जांच कर रही है। यात्रियों के लिए सरकार ने आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। इसके अलावा यात्रियों को सात दिन क्‍वारंटीन भी रहना होगा। सात दिन के बाद फिर से आरटी-पीसीआर टेस्‍ट अनिवार्य होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News