Jaipur Airport: फ्लाइट में शख्स की अचानक बिगड़ी तबीयत, जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: निजी विमानन कंपनी के एक यात्री विमान को शुक्रवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के चलते जयपुर हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एलाइंस एअर के विमान ने दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और यह जबलपुर जा रहा थी। इसी दौरान 52 साल का एक यात्री बीमार पड़ गया।
जयपुर हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यात्री का ब्लड प्रेशर कम हो गया था, जिसके बाद विमान यहां हवाई अड्डे पर उतरा गया। यात्री को जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और विमान अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।