लोकल ट्रेन में बिना टिकट यात्री ने TC पर किया हमला, रेलवे ऑफिस में जमकर की तोड़फोड़

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री ने चेकिंग के दौरान न सिर्फ टिकट कलेक्टर (TC) पर हमला किया, बल्कि रेलवे के दफ्तर में भी जमकर तोड़फोड़ की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दादर से बोरीवली के बीच हुई घटना
यह घटना तब हुई जब चर्चगेट-विरार फास्ट लोकल ट्रेन में डिप्टी चीफ टिकट इंस्पेक्टर शमशेर इब्राहीम दादर और बोरीवली के बीच टिकट चेक कर रहे थे। उन्होंने पाया कि तीन यात्री सेकंड क्लास की टिकट पर यात्रा कर रहे थे, जबकि एक यात्री के पास कोई टिकट ही नहीं था।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी यात्रियों को बोरीवली स्टेशन पर उतारा गया और टीटीई/टीसी ऑफिस में लाया गया। लेकिन पूछताछ के दौरान एक यात्री गुस्से में भड़क गया और उसने रेलवे कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने दफ्तर में रखे कंप्यूटर, सीपीयू और अन्य उपकरणों को भी तोड़ दिया।

RPF ने लिया एक्शन
घटना के बाद तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बुलाया गया। RPF ने आरोपी यात्री को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यात्री पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News