फ्लाइट में सफर, सोने की तस्करी और नाकाम साजिश...78 लाख के सोने के पेस्ट के साथ यात्री गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 06:25 PM (IST)

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने विमान की सीट के नीचे पाइप में छिपाकर रखे गए 78 लाख रुपये मूल्य के सोने के पेस्ट को जब्त करने के बाद एक यात्री को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जानकारी के आधार पर बुधवार को दुबई से आए यात्री को पकड़ा गया लेकिन उसकी व्यक्तिगत तलाशी या सामान की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

PunjabKesari

जब्त किए गए सोने का वजन 1,088.3 ग्राम
एक कस्टम अधिकारी ने बताया, "चूंकि यात्री का व्यवहार बहुत संदिग्ध था, इसलिए उससे पूछा गया कि क्या उसने विमान में कुछ छिपाया है। चूंकि उसके जवाबों से संदेह और बढ़ गया, इसलिए उसकी सीट और विमान में कुछ अन्य स्थानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जिस सीट पर वह बैठा था उसके नीचे एक पाइप में सोने के पेस्ट का एक पैकेट छिपा हुआ मिला।" अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया सोना 24 कैरेट का है और वजन 1,088.3 ग्राम है। उन्होंने कहा कि इसकी कीमत 78 लाख रुपये है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News