बड़ा हादसा: कोराडी मंदिर के गेट का ढहा हिस्सा, 15-16 मजदूर घायल, (Video)

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 08:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। खापरखेड़ा से कोराडी मंदिर मार्ग पर एक गेट के निर्माण के दौरान उसका एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 15 से 16 मजदूर घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

क्या हुआ हादसे में?

नागपुर के डीएम विपिन इटनकर ने बताया कि शनिवार रात 8 से 8:30 बजे के बीच जब गेट की स्लैब के लिए आरसीसी डाला जा रहा था तभी वह गिर गई। इस दौरान काम कर रहे मजदूर मलबे में फंस गए। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को नंदिनी अस्पताल और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अफवाहों से बचने की अपील

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी अफवाहें न फैलाएं कि मलबे में 50 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौजूद हैं और मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है।

नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के आयुक्त संजय मीणा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। यह घटना कैसे हुई इसकी विस्तृत जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News