निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, 7 मजदूर दबे, 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभरा कर नीचे गिर गया। हादसा टूंडला रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास हुआ, जहां निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक गिरे मलबे में करीब सात मजदूर दब गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर मची अफरातफरी

घटना के तुरंत बाद रेल प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है और लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल के आसपास जमा हो गए हैं।

ठेकेदार की लापरवाही आई सामने

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान शटरिंग टूटने के कारण ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार की गंभीर लापरवाही सामने आई है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

जिला प्रशासन की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रमेश रंजन मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हादसे में पांच मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से दो की स्थिति चिंताजनक है। फिलहाल किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

रेलवे और पुलिस अधिकारी मौके पर

रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है। अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News