पर्रिकर सरकारी मशीनरी का कर रहे हैं दुरुपयोग : कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 05:58 PM (IST)

पणजी: कांग्रेस ने आज गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर पर पणजी उपचुनाव से पहले सरकारी मशीनरी के दुरपयोग की कोशिश करने का आरोप लगाया। एक दिन पहले ही पार्रिकर ने इस सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा अपने सरकारी चैंबर में संवाददाताओं के समक्ष की थी। एआईसीसी के सचिव गिरीश चोडनकर ने कहा कि पार्रिकर को आगामी पणजी उपचुनाव में हार दिखाई दे रही है। इसलिए वह अपने पद का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्रिकर द्वारा कल उनके आधिकारिक चैंबर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन का जिक्र करते हुए चोडनकर ने कहा कि वह अपने पार्टी कार्यालय से मीडिया को संबोधित कर सकते थे लेकिन उन्होंने जानबूझकर सरकारी चैंबर से ऐसा किया। पर्रिकर ने सरकारी पद का दुरपयोग शुरू कर दिया है।

पणजी विधानसभा पर उपचुनाव मौजूदा भाजपा विधायक सिद्धार्थ कुनकालीनकर के इस्तीफे के बाद जरूरी हो गया। सिद्धार्थ ने पर्रिकर के लिए सीट छोड़ दी है। कांगे्रस नेता ने कहा कि अगर पार्रिकर वाकई अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं तो उन्हें पहले मुख्यमंत्री का पद छोडऩा चाहिए फिर उपचुनाव में उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्रिकर को चुनाव प्रक्रिया के मूल्यों के विरद्ध तरीके नहीं अपनाते हुए विरोधियों को समान अवसर देना चाहिए। पार्रिकरने मार्च में मुख्यमंत्री का पद संभाला था। उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News