संसदीय समिति ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया, बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 02:53 PM (IST)

जम्मू : गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) का दौरा किया और जम्मू में बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर है।

 

सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने कहा कि समिति ने केंद्र शासित प्रदेश में प्रशासन, विकास और लोक कल्याण पर अध्ययन यात्रा के तहत जम्मू और मकवाल सीमा चौकी (बीओपी) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सीमावर्ती मुख्यालय का दौरा किया।

 

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा के नेतृत्व में 18 सदस्यीय समिति की अगवानी जम्मू हवाई अड्डे पर बीएसएफ के एसडीजी सुरेंद्र पंवार और बीएसएफ जम्मू के आईजी एन एस जामवाल ने की।

इसके बाद, समिति के सदस्यों ने बीएसएफ बीओपी का दौरा किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News