संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू, मोदी सरकार को घेर सकता है विपक्ष

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली:  संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरु होगा जो दस अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज यह जानकारी दी। इस सत्र के दौरान कुल 18 कार्य दिवस होंगे। संसद का पिछला सत्र (बजट सत्र) विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामें के कारण बाधित रहा था जिससे कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित नहीं हो पाए थे। यह देखते हुए मानसून सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा ।  


महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगी सरकार 
इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगी जिनमें तीन तलाक विधेयक और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी विधेयक शामिल हैं। कुमार ने कहा कि सरकार सभी विपक्षी पार्टियों से रचनात्मक सहयोग चाहेगी जिससे इस सत्र में बेहतर कामकाज हो सके। 
PunjabKesari
कश्मीर मुद्दे पर हो सकता है भारी हंगामा
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन टूटने और राज्य में राज्यपाल शासन लगने को लेकर विरोधी दल संसद में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर सभी विरोधी दल एकजुट होकर बीजेपी पर निशाना साध सकते हैं।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News